रविवार, 21 फ़रवरी 2021

#IndianIdol


आज का #IndianIdol माँ को समर्पित था. शायद ही कोई दर्शक होगा जिसका जी न भर आया होगा, गला न अटका होगा!  उस पर मनोज मुंतशिर जी के शब्दों ने हर गीत की भूमिका को जैसे शृंगारित ही कर दिया था. यह विषय है ही ऐसा कि हर इंसान इससे जुड़ा हुआ महसूस करता है. लेकिन इस शो से दर्शकों के ज़बरदस्त जुड़ाव का एक और महत्वपूर्ण कारण है, वो है इसके तीन शानदार जज.

बहुत सारे रियलिटी शोज़ आते हैं और धीरे-धीरे सब एक ही ढर्रे को पकड़ लेते हैं. वही एंकर का किसी एक जज के साथ फ्लर्ट करना, कभी किसी कंटेस्टेंट के बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रैंड का किस्सा या फिर किसी के पापा या मम्मी की नाटकीयता भरी दीवानगी. ये इस हद तक होता है कि कोफ़्त होने लगती है. फिर या तो हम वो प्रोग्राम देखना ही छोड़ देते हैं या फिर उसे रिकॉर्ड कर फॉरवर्ड करते हुए, केवल पार्टिसिपेंट्स की परफॉर्मेंस देखते हैं. लेकिन  #IndianIdol  अकेला ऐसा शो है जो प्रतियोगियों के साथ-साथ उसके जजों के कारण भी देखा जाता है. इतने अच्छे, सच्चे और ईमानदार जज शायद ही किसी और शो में नज़र आते हों.
बात प्रतियोगी को प्रोत्साहित करने की हो, उसे मार्गदर्शन देकर सुधार की कहने की या खुलकर उसकी प्रशंसा करने की...तीनों अपना काम इतनी बखुबी से निभाते हैं कि प्रत्येक कंटेस्टेंट के साथ उनका स्पेशल कनेक्ट दिखता है.

मैं हमेशा से मानती हूँ कि किसी भी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े होने वाले इंसान बेहद भावुक, संवेदनशील और भावनाओं को गहराई से समझने वाले होते हैं. यही गुण हैं जो इंसान को खूबसूरत बनाते हैं और भीड़ से अलग खड़ा करते हैं. मैं जब विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को देखती-सुनती हूँ तो बस एक ही बात समझ आती है कि ये तीनों मिट्टी से जुड़े लोग हैं, संगीत और मोहब्बत में सिर से पाँव तक डूबे लोग हैं. अहंकार उन्हें छू भी नहीं गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि इनकी बातों में बनावट नहीं है. बच्चों जैसे हँसते हैं और जमकर मस्ती भी करते हैं लेकिन अपने काम के लिए पूरी तरह समर्पित और एकदम संज़ीदा. ऊँचाई तक कोई यूँ ही तो नहीं पहुँच जाता न!

विशाल ददलानी को मैंने पहले भी कई बार निर्णायक की कुर्सी पर बैठे देखा है. उनकी स्पष्टवादिता, समझ, भाषा और संगीत के प्रति सम्मान की प्रशंसक रही हूँ. प्रेम से भरे हैं वे. 
नेहा किसी चंचल, भोली हिरणी की तरह इतनी प्यारी और मासूम हैं कि जब वे जरा सी भी उदास दिखती हैं तो बर्दाश्त ही नहीं होता! जी करता है कि दुनिया जहान की सारी खुशियाँ इस प्यारी लड़की की झोली में डाल दूँ! 
हिमेश रेशमिया को पहली बार इस रूप में देखा है और उनके व्यक्तित्व का सबसे सुनहरा रंग देखने को मिला है, उनके बारे में अलग जानने को मिला है. वे बेहद भावुक और प्यारे इंसान हैं. हाँ, एक बात और है कि उनकी और विशाल की आँखों मे कभी-कभी एक सूनापन भी दिखाई देता है. जैसे कोई गहरी उदासी हो, जैसे कोई अनकही कहानी वहीं ठहर गई हो, जैसे एक दरिया है जो खुद को बहने से रोक लेता है बार बार.  ईश्वर उन्हें जीवन की हर खुशी दे!

फिलहाल बस इतना ही कहकर अपनी बात को विराम दूँगी कि जिसका दिल बड़ा होता है, उसका कद और भी बड़ा हो जाता है. इन तीनों ही जजों का क़द मेरी नज़र में बहुत बड़ा है. 
- प्रीति 'अज्ञात'
#VishalDadlani #iAmNehaKakkar #SonyTV #HimeshReshammiya
#IndianIdol #manojmuntashirP.C. Google

1 टिप्पणी: