मंगलवार, 7 मई 2019

#एकला चलो रे!

प्रत्येक मनुष्य के जीवन में ऐसे पल कई-कई बार आते हैं जब परिस्थितियों से जूझते समय वह हताश हो उठता है और उसे लगने लगता है कि किसी से कुछ कहने-सुनने का मतलब दीवारों से सिर फोड़ना है। रिश्तों के साथ भी ऐसा होता आया है कि सब कुछ समर्पित कर देने के बाद भी उसे निराशा ही हाथ लगती है और वह यह मान बैठता है कि उसकी उपस्थिति का कोई मूल्य नहीं! समाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध उसकी आवाज़ कभी नहीं काँपती लेकिन जब वह पलटकर देखता है तो अपनों की भीड़ में स्वयं को नितांत अकेला और असहाय महसूस करता है। कभी उसके स्वर मंद पड़ जाते हैं तो कभी वह भी इसी स्वार्थी और भयाक्रांत भीड़ का हिस्सा बनने को विवश हो जाता है।

लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंत तक हार नहीं मानते और सारी अपेक्षाओं को परे रख अकेले यात्रा पर चल पड़ते हैं।  ये अकेलापन उन्हें प्रेरणा देता है और यह समझ भी कि किसी को उम्र भर पुकारते रहने से बेहतर है अकेले चलना! 'कोई बचाने आएगा' यह सोच प्रतीक्षा करने से कहीं श्रेष्ठ है, अपनी राहों के कंटकों से स्वयं जूझना! जब चारों दिशाओं में काली स्याह रात सा अँधेरा छाया हो तो उससे भयभीत हुए बिना अपनी अंतरात्मा की पुकार की स्वरलहरी पर अपने क़दमों को गति देना! जब-जब मेरा इन विचारों से साक्षात्कार होता है, तब-तब जो चेहरा सामने आ खड़ा होता है, वह है गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर का। 

यदि टैगोर ने 'एकला चलो रे' न लिखा होता तो न जाने कितनी उदासियाँ अँधेरों की चादर ओढ़े कहीं खो चुकी होतीं! न जाने कितने निराश चेहरे हमसे विदा ले चुके होते! न जाने कितनी मुस्कानें अब तक पत्थर बन गई होतीं!

1905 में, यानी आज से सौ वर्ष से भी कहीं अधिक समय पूर्व लिखा गया रवींद्र संगीत पर आधारित यह देशभक्ति गीत आज भी इतना प्रासंगिक होगा, यह अनुमान तो स्वयं गुरुदेव को भी न हुआ होगा! यूँ तो यह गीत मूल रूप से बांग्ला भाषा में लिखा गया है लेकिन समय-समय पर इसके अनुवाद भी होते रहे हैं। यहाँ एक रोचक तथ्य यह भी है कि हममें से अधिकांश इसका मुखड़ा ही जानते हैं पर उसके बावजूद भी ये तीन शब्द 'एकला चलो रे' मनुष्य के डूबते ह्रदय में प्राणवायु का संचार करते हैं। यह गीत व्यक्ति के जीवन में अथाह आत्मविश्वास और उत्साह भर देता है। इसके बोल भीतर तक स्पर्श करते हैं और ठहरे हुए जीवन में अबाध गति प्रदान करते हैं।
 
भाषा की जानकारी न होते हुए भी यह मेरा सबसे पसंदीदा गीत रहा है। इन्टरनेट की सुविधा ने इस तक पहुँच भी आसान कर दी है। आज पहली बार इस पर लिखते हुए अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
इस गीत को you-tube पर सुनकर, लिखने का प्रयास किया है। वीडियो भी साझा कर रही हूँ। भाषा की अनभिज्ञता के कारण, यदि कोई ग़लती हुई हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ पर आपसे सुधार का अनुरोध अवश्य रहेगा। 

जोदि तोर डाक शुने केऊ न आसे
तबे एकला चलो रे।
एकला चलो, एकला चलो, एकला चलो रे!
जोदि केऊ कथा ना कोय, ओरे, ओरे, ओ अभागा,
केऊ कथा ना कोय
जोदि शोबाई थाके मुख फिराय,  शोबाई करे भय-
तबे परान खुले
ओ, तुई मुख फूटे तोर मनेर कथा एकला बोलो रे!
जोदि तोर डाक शुने केऊ न आसे
तबे एकला चलो रे।

जोदि शोबाई फिरे जाय, ओरे, ओरे, ओ अभागा,
जोदि गहन पथे जाबार काले केऊ फिरे न जाय-
तबे पथेर काँटा
ओ, तुई रक्तमाला चरन तले एकला दलो रे!
जोदि तोर डाक शुने केऊ न आसे
तबे एकला चलो रे।

जोदि आलो ना घरे, ओरे, ओरे, ओ अभागा-
जोदि झड़ बादले आधार राते दुयार देय धरे-
तबे वज्रानले
आपुन बुकेर पांजर जालियेनिये एकला जलो रे!
आपुन बुकेर पांजर जालियेनिये एकला जलो रे!
जोदि तोर डाक शुने केऊ न आसे
तबे एकला चलो रे।
- प्रीति 'अज्ञात' 
*यह तस्वीर मैंने गोवा के एक संग्रहालय में दो-तीन वर्ष पूर्व क्लिक की थी। 

21 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत प्रेरक लेख और ये गाना तो मुझे भी अति प्रिय है प्रीति जी..सादर आभार।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लेखन शैली काफी अच्छी हैं प्रीति जी. ब्लॉग बुलेटिन पर नववर्ष पर आपका आर्टिकल पढ़ा और शब्दावली काफी अच्छी लगी। धन्यवाद!
    Motivational Quotes in Hindi

    जवाब देंहटाएं
  3. They are really beautiful outfits. Thanks for sharing this awesome blog with us. Keep sharing. Cheers!
    Rose

    जवाब देंहटाएं
  4. Lodha Iscon Ambli located in Ahmedabad, is a highly anticipated residential project by Lodha Group known for its exceptional construction quality and opulent amenities. It offers a variety of living spaces including 2, 3, and 4 BHK apartments designed to deliver a contemporary and comfortable lifestyle. The development boasts luxurious features such as a clubhouse, swimming pool, landscaped gardens, and more. Strategically situated in Ambli, it provides convenient access to schools, hospitals, shopping centers, and other necessary conveniences making it the perfect abode for modern living.

    जवाब देंहटाएं
  5. Mahindra Green Estates is the upcoming luxury residential plotted project by the famed Mahindra Lifespaces launched in Chennai. The residential enclave, Mahindra Green Estates in Chennai, features the best in Mahindra Lifespaces’s luxury living segment. The project offers spacious plots with luxurious features and facilities.

    जवाब देंहटाएं
  6. Sobha Gift City is a prestigious residential project located in Gift City, Gandhinagar, Ahmedabad. Developed by Sobha Limited, one of India's most respected real estate developers, this project offers luxurious living spaces in a prime location. It is spread across acres of land and offers a range of residential options, including 2 and 3 BHK apartments, designed to provide residents with the ultimate in comfort and convenience. The apartments are thoughtfully designed with modern amenities and high-quality finishes to ensure a luxurious living experience.

    जवाब देंहटाएं
  7. Discover Prestige City, Indirapuram - where luxury meets convenience. Nestled in the heart of the vibrant Indirapuram neighborhood, this prestigious residential project offers an unparalleled lifestyle experience. With meticulously crafted homes, world-class amenities, and seamless connectivity to key areas, Prestige City promises to redefine urban living. Experience the epitome of modern elegance and comfort at Prestige City, where every moment is a celebration of sophistication. Prestige City Indirapuram

    जवाब देंहटाएं
  8. Mahindra Codename Crown in Kharadi Annex, Pune, offers a blend of contemporary living and serene surroundings. The project, by Mahindra Lifespaces, presents a range of thoughtfully designed apartments with modern amenities. Kharadi Annex, a burgeoning suburb of Pune, enjoys proximity to IT parks, educational institutions, hospitals, and shopping centers, making it an ideal residential location.

    Mahindra Codename Crown focuses on providing a luxurious living experience with a strong emphasis on sustainability and green living. The project's design integrates green spaces, ensuring a healthy and refreshing environment for residents.

    Kharadi Annex is strategically located with excellent connectivity to key areas of Pune, such as Kalyani Nagar, Viman Nagar, and Koregaon Park. The area is well-connected by road and public transport, offering easy access to the rest of the city.

    With its focus on sustainability, modern amenities, and excellent location, Mahindra Codename Crown presents a compelling option for those seeking a contemporary lifestyle in Pune.

    जवाब देंहटाएं
  9. Sattva Rajanukunte is a residential development located at Kalmi Factory, situated on Yelahanka Doddaballapura Road in Bengaluru, Karnataka. This new launch project offers a range of apartment sizes, including studios, 1, 2, and 3 BHK configurations, catering to different housing needs. The project boasts a variety of sizes, ranging from 420 to 1730 sq.ft., ensuring there's something for everyone.

    जवाब देंहटाएं
  10. Discover Kanodia Sector 46 Gurgaon, where luxury meets convenience in the heart of Gurgaon. With meticulously crafted residences, cutting-edge amenities, and a prime location, this project promises a lifestyle of unparalleled sophistication. Experience urban living redefined with seamless connectivity, lush green surroundings, and a host of recreational facilities. Welcome to your new address of prestige and comfort.
    Kanodia Sector 46 Gurgaon

    जवाब देंहटाएं
  11. Discover serenity in the heart of Gurgaon with Ganga Sector 85. Located in a prime location, this residential project offers modern amenities, lush greenery, and a peaceful ambiance. Embrace a lifestyle of luxury and convenience while enjoying easy access to schools, hospitals, and entertainment hubs. Welcome home to tranquility at Ganga Sector 85.
    Ganga Sector 85 Gurgaon

    जवाब देंहटाएं