गुरुवार, 30 जून 2016

'इमेजवा की फिक़र में'

"आसमान ने बदली करवटें जब से 
गिरती रही वादों पर बिजलियाँ
झुलसी उम्मीदों के पत्तों से झूलती डाली
बदहवास हैं ख़्वाबों की तितलियाँ"

उई माँ। कह दो ये झूठ है! या ख़ुदा, मुसीबतें पहले से यूं भी कम न थीं; अब ये क़हर क्यूँ ढा दिया। जुक्कु बाबू, बोलो ये तुमने क्या कर डाला? क्यूँ सबके मुखौटे नौचने पर तुले हो, यार! 
इतना बड़ा तहलका तो परमाणु बम भी न कर पाता, जो तुमने कर दिखाया! बाबा, रे बाबा! देखो तो जरा, कैसी बदहवासी छाई है। लोग हैरान-परेशान, बदहवास से इधर-उधर एक दूसरे की पोस्ट पर दौड़े जा रहे। की -बोर्ड पर कंपकंपाती उंगलियाँ हौले-से कहीं पूछ रही हैं "कहीं, ये सच तो नहीं" और उधर से मिलता हुआ ये असंतोषजनक जवाब कि 'क्या पता, मैनें तो सबको करते देखा तो पोस्ट कर दिया" उनकी पीड़ा को गहन चिकित्सा कक्ष के मुख्य द्वार तक जाकर छोड़ आता है।

भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच के बाद आज हम फिर एक हैं। धर्म, जाति, क़द, ओहदा और तमाम वाहियात दीवारों को फांदकर 'मिशन पोस्टिंग' जारी है। जनाब, मोहतरमा पसीने से लथपथ हैं, हृदय की धड़कनें दुरंतो की गति पकड़ चुकी हैं। हर तरफ एक ही धुन, "जाने क्या होगा रामा रे! जाने क्या होगा, मौला रे!" दनादन बजे जा रही है। 

फेकबुक, तुमने अपनी बुक का कवर ही फाड़ दिया। कन्फेशन बॉक्स में जाए बिना सबको अपनी हर एक गलती का कैसा जबर अहसास दिला दिया रे! पर ये लिखवाने की क्या जरूरत थी कि "आखिरकार एक कापी पेस्ट से कौन सा खर्च होने वाला है?"
अरे, आज आपका ही दिन है। एन्जॉय करो, चिल्ल मारो! कितना भी मांग लो....सब देने को तैयार हैं। नाक का सवाल है, भई! इनबॉक्स की बातें बाहर आ गईं तो क़सम से हम 'नकटिस्तान' निवासी हो जाएँगे। तुमको क्या पता, उदास खिचडियों की तह में कितना मलाई पनीर दबा है।

वो अंकल जो पोस्ट पर संस्कार और मर्यादा की बात करते हैं, न जाने कितनों को अश्लील वीडियोऔर तस्वीर भेज ब्लॉक किए जा चुके हैं। तुमको उनकी महानता के आखिरी लम्हों की क़सम, ये जुलुम न करना!
जरा सोचो, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की झलक देने वाले, सूरज बड़जात्या के हीरो-हीरोइन टाइप सुभाषित, सुशोभित, सुसज्जित, माननीय, आदरणीय चरित्रों का क्या होगा जब परिवारजन के सामने उनका तात्कालिक चरित्रहरण एपिसोड चलेगा। नहीं, नहीं, नहीं! उनको यूं अंधकार में धकेल उनके हिस्से की रोशनी लूटने का तुम्हें कोई हक़ नहीं। हाय, रब्बा अब मैं तुम्हें कैसे समझाऊँ। 
उन शादीशुदा हीर-रांझाओं, लैला-मजनुओं का मनन करो, जिन्हें तुमने उम्र भर की आशिक़ी का इतना खूबसूरत स्पेस दिया हुआ है। क्या तुमसे उनकी खुशी देखी नहीं जाती? जलभुन्नू, जलकुकड़े कहीं के! 
आखिर तुम उन एक्सट्रा स्मार्टियों की पोल के बहीखाते दीवाली के पहले ही क्यों खोल रहे, जो एक भद्दा जोक और तीर एक साथ कई जगह ब्रह्मास्त्र की तरह फेंक रहे। उनकी मारक क्षमता का भेद न खोलो भाई! तुम्हें विभीषण चच्चा दी सौं। 
बताओ न, उनका क्या होगा, जो कहते कि हम ऑनलाइन आते ही नहीं कभी और तुम उनके तमाम प्रेम-संदेश सार्वजनिक कर उनके स्वाभिमान की धज्जियाँ, देश की गरीबी की तरह इधर-उधर बिखेर दोगे! इतना दर्द, इतनी आहें उफ्फ! कैसे बर्दाश्त कर सकोगे तुम?

बच्चे, बूढ़े और जवान ('पहने यंग इंडिया बनियान' याद आया न), पर सबकी आफ़त में है जान। 
आज गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, स्त्री-विमर्श गए एक साथ तेल लेने। सब जगह एक अंजान साया रामू जी के भूत की तरह मंडरा रहा है। दुआओं के लिए अरबों हाथ उठे, दोस्त हेलो करने से घबरा रहे, ख्यालों में ये कैसी उमस है, मुई बारिश है कि पसीना सब रूमाल से सटासट पोंछे जा रहे। खाना गले के नीचे उतरता ही नहीं। सांस हलक में पैर पटक-पटक खिंच रही। हर जगह एक ही बात, तुम्हारा ही चर्चा। अब बच्चे की जान न लो पगले! हमसे दुनिया का यह दुःख और नहीं देखा जा रहा, जी भर आया, पछाड़ें खा-खाकर इतना गिरें हैं जितना सेंसेक्स भी आज तक न गिरा होगा। 
"तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही.... लुट गएएए  हाँ लुट गएए, हम चेहरों की पुस्तक्क में"
बस, बहुत हुआ इमोशनल अत्याचार। अब कह भी दो न "ये झूठ था, बौड़म"
पर समाज को एक पल में संस्कारी बनाने का दोबारा जब भी दिल करे, तो आते रहना! बड़ा अच्छा लगता है जी!
तुम हो, तो सब है
तुझमें ही रब है  
पर ये दुनिया ग़ज़ब है!
- प्रीति 'अज्ञात'
  

बुधवार, 15 जून 2016

'स्त्री-सशक्तिकरण'

कल्पना शर्मा जी से मेरी मुलाक़ात ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुई। मई की तपती दोपहरी में करीब  एक बजे ट्रेन वहाँ पहुँची और मैं लगेज लेकर बाहर आ रही थी। पापा लेने आये थे, वो दूसरी तरफ थे और मैं शॉर्टकट से आकर उनकी प्रतीक्षा कर रही थी।

अचानक सामने से आती हुई गुलाबी रंग की एक वैन को देख थोड़ा कौतुहल हुआ। हर वर्ष ही वहाँ जाना होता है पर इससे पहले ऐसी वैन कभी देखने में नहीं आई थी। उसके रुकते ही मेरे क़दम उत्सुकतावश स्वत: ही उस ओर बढ़ गए। वैन पर बाहर ही एक फोन नंबर और 'केवल महिलाओं के लिए' देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई। मुझे ये स्वीकारने में कोई संकोच नहीं कि हम स्त्री-पुरुष समानता की बात चाहे लाखों बार कर लें पर ऐसी सुविधा 'विशिष्ट' होने का अहसास दे ही जाती है और बहुत अच्छा लगता है। जाहिर है, एक मुस्कान मेरे चेहरे पर भी तैर चुकी थी।

उचककर खिड़की में से झाँका, तो महिला ड्राईवर मुझे ही देख रहीं थीं। शायद सवारी समझकर या मेरी जिज्ञासु नजरों को भांपकर। मैंने तुरंत ही वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "पहली बार ग्वालियर में ऐसा देखा है। क्या मैं आपका और इस वैन का फोटो ले सकती हूँ?"
उन्होंने तुरंत ही स्वीकृति दे दी। मैंने नाम पूछा, फिर नंबर सेव कर उनसे फोन पर अन्य जानकारी लेने की बात कहकर विदा ली। पापा आ चुके थे, मैं भी घर पहुँचने को उतावली हो रही थी।

अगले ही दिन कल्पना जी (महिला ड्राईवर) से बात करके मिलने को कहा। अपना पता भी दे दिया, दिन और समय तय हो चुका था। लेकिन किसी कारणवश वो नहीं आ सकीं, मेरा कॉल भी नहीं लग रहा था। अगले दिन मुझे वापिस आना था, सो बिना मिले ही आना पड़ा। पर इस बात पर यक़ीन और भी बढ़ गया था कि 'स्त्री-सशक्तिकरण' को निरर्थक रैलियां और मोमबत्तियाँ नहीं बल्कि कल्पना जी जैसी महिलाएँ ही सार्थक करतीं हैं।

आज सुबह ही उनका चेहरा आँखों में घूम गया तो तुरंत उन्हें कॉल किया। बातचीत के दौरान पता चला कि उनकी पाँच बेटियाँ हैं, पति अस्थायी सेवा में हैं। बड़ी बेटी प्रीति की शादी हो चुकी, चेतना नर्सिंग का कोर्स कर रही है, सपना बारहवीं पास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगी है। उससे छोटी दोनों ग्यारहवीं में हैं। सपना, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एक अंक से चूक गई। उसके बारे में बात करते-करते उनका जी भर आया और वो फूट-फूटकर रोने लगीं। इतनी दूर, दूसरे शहर से बढ़कर उन्हें गले भी कैसे लगाती! थोड़ा ढाँढस दिया। उनकी छोटी बेटी पार्वती वहीँ थी, उससे बात की और मम्मी का ध्यान रखने को कह वार्तालाप को विराम दिया। मेरा मन भी उदास हो चला था। 

दरअसल दोनों पति-पत्नी की कमाई इतनी नहीं कि अच्छे-से गुजारा हो सके। समाज सेवी संस्था के माध्यम से वैन पाकर वे खुश हैं पर उसकी किश्त भी उन्हें देनी पड़ती है। उन्हें मदद की जरुरत है। पर तमाम आर्थिक तंगियों के बाद भी उन्होंने बच्चियों को शिक्षा दी और अभी भी उनकी पढ़ाई के लिए इतने चिंतित और प्रयासरत हैं। इसके लिए उन्हें दिल से सलाम!

आप सभी और विशेष रूप से ग्वालियर निवासियों से विनम्र अनुरोध के साथ कहना चाहूँगी कि यदि आप उन्हें आर्थिक रूप से सहायता देना चाहें तो इस नंबर पर संपर्क करें-8889366219 यदि सामाजिक संस्थाओं की मदद से, बच्चियों की शिक्षा को सुचारु रूप से चलने देने की ओर प्रयास किये जाएँ, तो और भी बेहतर रहेगा। 

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिली शुक्रिया!
अरे, हाँ! उनकी वैन का नाम 'वीरांगना एक्सप्रेस' है। एकदम solid न! 
- प्रीति 'अज्ञात'