आज इसी सलमान खान ने एक इतना प्रभावपूर्ण वीडियो शेयर किया है कि जो भी देखेगा उसके दिल से सलमान के लिए दुआ ही निकलेगी. कोरोना वायरस से जूझते देश के इस विपत्ति काल में उनकी मानवीय संवेदना और गंभीरता झकझोरकर रख देती है और आप यह मानने को विवश हो जाते हैं कि ये दबंग ही असली सुल्तान है.
हम सभी जानते हैं कि कोरोना के विरुद्ध, युद्ध में खड़े होने के लिए लॉकडाउन का पालन ही एकमात्र सबसे बड़ा हथियार है. इसके लिए हर उपलब्ध माध्यम से निरंतर अपील भी की जा रही है. लेकिन फिर भी जनता में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले इन्हीं लोगों को सलमान ने जमकर लताड़ा है. साथ ही सभी आवश्यक सेवाओं में जुटे लोगों पर हमला करने वालों पर ख़ासी नाराज़गी भी ज़ाहिर की है.
यह वीडियो ऐसे समय पर आया है जब मुरादाबाद में डॉक्टर और एम्बुलेंस पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले की देश भर में निंदा हो रही है. साढ़े 9 मिनट के इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि "ज़िंदगी का 'बिग बॉस' शुरू हो चुका है. ये बीमारी ऊँचनीच, जातपात, उम्र कुछ नहीं देखती. बाहर मत जाओ, गैदरिंग न करो. भगवान हमारे अन्दर है जो करना है घर पर करो."
नाराज़गी जताते हुए वे आगे कहते हैं, "आख़िर ये सब किसके लिए है? लोग इस बात का जवाब दें जो सरकार की बात नहीं सुन रहे. जो आपकी सेवा कर रहे हैं, उन पर आपने पत्थर बरसा दिए? चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली जा रही है." उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि "दुआ करो वो नौबत न आये कि आपको समझाने के लिए मिलिट्री बुलाई जाए."
खैर, सबके चहेते सल्लू का राष्ट्र के नाम संबोधन तो वैसे भी पेंडिंग था ही. अच्छा ये हुआ कि इधर मोदी जी ने अपील की और उधर सलमान ने इस अपील का उल्लंघन कर रहे लोगों की अच्छे से क्लास ले ली.
सलमान की अपनी फैन फॉलोइंग है. अपने प्रिय सेलिब्रिटी की कही बात लोग ध्यान से सुनते भी हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि lockdown का पालन करवाने के लिये मोदी और सलमान की ये जुगलबंदी और डबल डोज़ अवश्य ही कारगर सिद्ध होगी.
इस वीडियो के लिए सलमान की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. उन्हें हम सबका सलाम, शुक्रिया.
- प्रीति 'अज्ञात'
https://www.ichowk.in/cinema/salman-khan-video-message-for-lockdown-violators-and-doctor-nurses-attacker-came-at-right-time/story/1/17352.html
https://www.ichowk.in/cinema/salman-khan-video-message-for-lockdown-violators-and-doctor-nurses-attacker-came-at-right-time/story/1/17352.html
##lockdownstories17 #lockdown2.0 #Coronavirus_Lockdown #iChowk #preetiagyaat #प्रीति_अज्ञात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें